नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपके साथ मुकेश कुमार और आज हम जानेंगे राजस्थान मडर मिस्ट्री केस के बारे में
दोस्तों यह एक ऐसा कैस था जिसे पुलिस की नींदें उड़ा दी थी। Murder Mystery में सनसनीखेज का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के मनिया एरिया
दोस्तों राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया एरिया में एक सुनसान जगह पर एक लाश पड़ी हुई थी। वहां पर कुछ लोकल लोगों ने उसे देखा था लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना नजदीकी थाना क्षेत्र में दी
जल्दी वहां पर पुलिस आई पुलिस ने जांच शुरू करें। पुलिस ने जब वहां पर स्थानीय लोगों को पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इससे पहले इस लड़की को वहां पर किसी ने नहीं देखा।
पुलिस ने काफी छानबीन की पर वहां पर लाश की आईडेंटिफाई नहीं हो सकी पुलिस की जान चलती है प्लीज अपनी तरफ से कोशिश करती है लेकिन काफी हाथ में करने के बाद भी पुलिस के हाथ में कुछ नहीं आया।
और दोस्तों धीरे-धीरे यह फाइल दूसरी फाइलों के नीचे दबकर रह जाती है कौन थी वह लड़की और वहां तक कैसे पहुंची किसने उसे मार कई सारे सवाल जिनके जवाब उसे लाश की तरह धुंधले होते जा रहे थे।
दोस्तों करीब 3 साल बीत गए धौलपुर (Dholpur) जिले के मनिया नए DSP आए नए अधिकारी ने आने के बाद थाने में पेंडिंग फाइल्स को देखना शुरू किया। और फिर क्या था पुलिस फिर से कम पर लग गई पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई और जांच शुरू कर दी।
फिर पुलिस ने पिछले तीन सालों में 18 साल की जितनी भी लड़कियां लापता हुई उनकी रिपोर्ट चेक कर
लेकिन अभी भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।
लेकिन पुलिस ने अब अपना नेटवर्क बढ़ा लिया था इन्होंने अपनी खबरों को कम पर लगा दिया था और जांच और ज्यादा तेज होने लगी पुलिस अपनी मेहनत कर रही थी तभी पुलिस को हाथ लगने वाली थी एक लीड। और सामने आने वाले थे कुछ ऐसे रहस्य कुछ ऐसे राज जो सालों साल दबे हुए थे अब उन पर पर्दा उठने वाला था।
पुलिस को सूचना मिली खड़गपुर में उपासना नाम की एक लड़की जो 18 साल की थी जो सालों पहले गायब हो गई थी उसके बाप का नाम विरोगी हैं। पुलिस गांव में जाकर लोगों से पूछताछ करने शुरू करी गांव के लोगों ने बताया कि उस लड़की का नाम उपासना था और सालों पहले उसे लड़की की शादी कर दी थी लेकिन शादी के बाद कभी भी गांव वालों ने उस लड़की को गांव में आते नहीं देखा।
अब पुलिस को लगने लगा था कि उनकी जांच सही दिशा में जा रही है पुलिस इस बात को और ज्यादा वेरीफाई करने के लिए गांव में और लोगों से पूछताछ करी तो यह बात सच निकली। पुलिस जांच कर रही है इस बात का पता उपासना के पिता को लग गया था
पुलिस जांच करके उसके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था क्योंकि वह भाग गया था इस बार पुलिस को उपासना के बाप पर शक होने लग गया था।
उसके बाद में पुलिस को पता लगा कि जब उपासना लापता हुई थी तो उसकी रिपोर्ट उसके बाप ने दर्ज नहीं कराई थी। अब पुलिस को उपासना के पिता पर ही शक होने लगा था और उनका शक गहरा होता जा रहा था।
अब दोस्तों पुलिस को लीड मिल गई थी एक दिशा मिल गई थी और आखिरकार पुलिस ने उपासना के पिता विरोगी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने विरोगी को कस्टडी में लेकर कड़ी पूछताछ करनी शुरू करें।
तो उसने बताया कि उसकी बेटी एक लड़के से प्यार करती थी उसको कई बार मना किया गया
फिर भी वो मानने को तैयार नहीं हुई. इसलिए उसे मामा के घर ग्वालियर भेज दिया था. वहां जाने के बाद भी चुपके-चुपके वो फोन पर अपने प्रेमी से बात करती थी. इसकी जानकारी मिली तब वो गुस्से में ग्वालियर पहुंचा.
वहां जाने के बाद उपासना को घर लाने लगा. रास्ते में जब मनिया रेलवे स्टेशन से उतरकर गांव के पहुंचा तो उसने बेटी को प्रेमी को हमेशा छोड़ने की जिद की. बेटी ने उसकी बात नहीं मानी.
तब गुस्से में लड़की की चुन्नी से ही उसका गला घोंट दिया और हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को सुनसान जगह पर फेंककर घर लौट आया था. अपने गांव आने के बाद उसने ये कह दिया था कि उपासना की शादी ग्वालियर में ही कहीं कर दी है।
दोस्तों एक बाप की ज़िद के कारण एक हस्ती खेलती जिंदगी इस दुनिया से चली गई दोस्तों हमारे साथ जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जब हमें सही और गलत को साइड में रखकर किसी की जिंदगी के बारे में सोचना होता है।
वह विरोगी चाहता तो आज उसकी बेटी का हस्ता खेलता परिवार भी हो सकता था। वह खुद अच्छी जिंदगी जी सकता था और उसकी बेटी को भी जीने का हक दे देता।
लेकिन जो उसने किया उसके बाद उसने अपनी बेटी की जिंदगी छीन ली और खुद जिंदगी भर के लिए सलाखों के पीछे चला गया। दोस्तों इसके साथ ही मैं मुकेश कुमार आपसे विदा लेता हूं मिलते हैं किसी अगली क्राइम रियल स्टोरी के साथ।
0 टिप्पणियाँ