Adivasi Hair Oil Real Or Fake in Hindi | आदिवासी तेल की सच्चाई।
नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आदिवासी तेल के बारे में Adivasi Hair Oil दोस्तों सोशल मीडिया में आपने इसके बारे में बहुत कुछ सुना होगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।
आज के समय में गंजापन एक आम समस्या हो गई है बालों के झड़ जाने और गंजेपन के कारण लोग परेशान निराश हो जाते हैं. वहीं आदिवासी तेल इसमें बेहद कारगर होता है. अगर आप भी गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो आदिवासी तेल आपके लिए कितना मददगार है। या क्या है आइए जानते हैं।
Adivasi Hair Oil Real Or Fake in Hindi | आदिवासी तेल की सच्चाई।
दरअसल, मानसून का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर एक तेल तेजी से वायरल हो रहा है. आदिवासी तेल नाम का यह तेल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है न्यूज़ में सोशल मीडिया में एक्सपर्ट ने बताया कि आदिवासी समाज से जोड़कर इस तेल का खूब प्रचार होता है. मगर सच्चाई कुछ और है।
आदि काल से इस तेल का इस्तेमाल होता आ रहा है. यह कोई नया तेल नहीं, बल्कि सदियों पुराना मिश्रण से तैयार होने वाला तेल है, जो बालों के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होता है।
एक्सपर्ट ने बताया कि 13 जड़ी बूटी के मिश्रण से यह तेल तैयार होता है. जिसका आधार नारियल और तिल का तेल होता है. इसमें पाए जाने वाले अधिकांश जड़ी बूटी मस्तिष्क को ठंडक देती है. बाल झड़ने के दो प्रमुख कारण होते हैं. पहला सर की गर्मी से बाल झड़ते हैं और दूसरा बरसात के दिनों में कीड़ों के प्रकोप के कारण बाल झड़ते हैं. इसके लिए विधि विधान से बना हुआ।
आदिवासी तेल बेहद कारगर होता है.गंजेपन को करता है दूर उन्होंने बताया कि इस तेल में इतनी शक्ति होती है कि गंजेपन की समस्या को दूर करता है. अगर जड़ों में जान हो तो गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है. इसके लिए हर रात सिर पर तेल की 15 से 20 मिनट मालिश करें. इसके नियमित इस्तेमाल से दो से तीन महीने में बाल उगा सकता है।
आदिवासी तेल बालों के लिए रामबाणउन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर आदिवासी तेल तैयार कर रहे हैं. जिसे तैयार होने में दो महीने का समय लगता है. इसका आधार तील का तेल और नारियल तेल होता है. जिसमें 13 प्रकार की जड़ी बूटी का प्रयोग किया जाता है।
adivasi hair oil original website
दोस्तों सोशल मीडिया में आपने देखा होगा कि इसका प्रचार कितना तेज़ी से और किस लेवल पर हो रहा है मतलब की बड़े-बड़े क्रिएटर इसका प्रमोशन करते हैं इसके बारे में जानकारी देते हैं अपने चैनल पर इसके साथ ही इसकी कई सारे फेक वेबसाइट भी बन चुकी है बहुत सारे लोग हैं जो इनका फायदा उठाते हैं और नकली आदिवासी तेल बेच रहे हैं तो इनसे बचने के लिए आप आदिवासी की ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर यह तेल ले सकते हैं।
adivasi hair oil original vs fake hindi
दोस्तों बात करते हैं कि आदिवासी तेल क्या सच में काम करता है दोस्तों पुराने जमाने से यह तेल चल रहा है और इस तेल की खासियत यह है कि लंबे टाइम तक जब इसका इस्तेमाल करते हैं और एक ही तेल का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें फर्क पड़ता है लेकिन दोस्तों इसमें ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि मान लीजिए आपके गंजापन है और काफी टाइम हो गया है और बालों में जो बालों के छेद होते हैं अगर वह ब्लॉक हो गए हैं और 10 साल हो गए हैं गंजेपन को तो अब यह तेल काम नहीं करेगा
नोट- यह आर्टिकल सोशल मीडिया से ओर एक्सपर्ट इंटरव्यू के आधार पर लिखा गया है Likhahaimene.com इसकी पुष्टि नहीं करता।
0 टिप्पणियाँ