Ad Code

Angel one account delete kaise kare | how to delete Angel one account

 Angel one account delete kaise kare | how to delete Angel one account 


नमस्कार दोस्तों आज की आर्टिकल में हम जानेंगे एंजेल वन अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट या एंजेल वन अकाउंट क्लोज कैसे करें Angel one account delete kaise kare | how to delete Angel one account.

तो दोस्तों एंजेल वन अकाउंट डिलीट करने से पहले एंजेल वन एप्लीकेशन में आपका जो भी पैसा पड़ा हुआ है उसे आप पहले विड्रोल कर ले आपका कोई शेर ओल्ड है तो उस शेयर सेल कर दे।  

देखो सीधी सी बात है एंजेल वन एप्लीकेशन में आपका जो बैलेंस है वह माइंस में नहीं होना चाहिए और आपका जो पैसा है वह आपको विड्रोल करना है

how to delete Angel one account 

दोस्तों एंजेल वन अकाउंट आप दो तरीके से बंद कर सकते हो।

1. पहला तरीका

1. तो दोस्तों एंजेल वन अकाउंट क्लोज करने के लिए सबसे पहले आपको एंजेल वन एप्लीकेशन को ओपन करना है और अकाउंट वाले ऑप्शन में जाना है। 
2. यहां आने के बाद आपको अपनी क्लाइंट आईडी है उसे कॉपी करना है
3. अब आपके ऊपर अपनी प्रोफाइल आईडी दिख रही होगी यहां पर आपको क्लिक करना है
4. यहां आने के बाद आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाना है जहां पर आपको लिखा हुआ दिखेगा क्लोज माय डिमैट अकाउंट
5. यहां आओगे तो आपको बहुत सारे रीजन पूछे जाएंगे तो यहां से आप अपना अकाउंट क्लोज करवा सकते हो ऑप्शन में आप क्लिक कर सकते हो हाय ब्रोकरेज चार्ज ऐसा कुछ
6. इसके बाद में आपको बोला जाएगा कि आप अपना स्टेटमेंट और डाउनलोड कर सकते हो क्योंकि अब आपका अकाउंट बंद होने वाला है तो फाइनली आपको अपना अकाउंट क्लोज करवा लेना है
7. यहां आपके पास आपके मोबाइल फोन में ओटीपी आएगा ओटीपी फाइल करने के बाद में आपको आधार कार्ड के लिए बोला जाएगा आधार कार्ड जब आप नंबर इंटर करेंगे तो आपके पास फिर से आधार कार्ड ओटीपी आएगा और ओटीपी आने के बाद सक्सेसफुली 5 दिन के बाद डिलीट हो जाएगा

2. बात करते हैं दूसरा तरीका। 

1. इस तरीके में आपको अपनी जीमेल आईडी ओपन करनी है जीमेल ओपन करने के बाद
2. यहां आपको एक मेल भेजना है एंजेल वन को
यहां आपको यह लिखना है जो नीचे लिखा हुआ है

To- support@angelbroking.com

I want to close my account

Reason for account closing: Due toinsufficient funds I can't investthat's I want to close my account
क्लाइंट आईडी यहां इंटर करनी है:-
पर एंजेल वन अकाउंट में जो ईमेल दिया गया है उसे इंटर करें:-

इसके बाद में दोस्तों अगर आप सही से ईमेल कर देते हो तो 5 मिनट बाद में आपको मिल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका एंजेल वन अकाउंट हमेशा के लिए परमानेंटली क्लोज किया जाता है। 

आपको बस इतना ही ध्यान रखना है कि आपको कुछ दिन के लिए अकाउंट को ओपन नहीं करना है अगर आपने फिर से लॉगिन कर लिया तो यह अकाउंट ओपन हो जाएगा आपको 5-6 दिनों के लिए ओपन नहीं करना है अपना एंजेल वन अकाउंट।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu