Ad Code

Bad Newz Full Movie Detail Hindi | Bad Newz Movie Review, Explain Hindi

 Bad Newz Full Movie Detail Hindi | Bad Newz Movie Review, Explain Hindi 


हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप आज हम बात करने वाले हैं बेड न्यूज़ मूवी ( Bad Newz Movie ) डिटेल्स के बारे में। 

दोस्तो विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मूवी बैड न्यूज की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। और अब जब फिल्म के पोस्टर आए तो उसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड थे ट्रेलर को लेकर। अब फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है।


Bad Newz Movie बेड न्यूज़ मूवी का ट्रेलर कैसा है।


ट्रेलर की शुरुआत होतै है तृप्ति डिमरी से जिन्हें पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन उन्हें बच्चे के पिता को लेकर कन्फ्यूजन होती है। इसके बाद एंट्री होती है विकी कौशल की जिनके साथ तृप्ति का अफेयर होता है। विकी काफी खुश होते हैं कि वह पिता बनने वाले हैं कि तभी उन्हें पता चलता है कि उनका कोई कॉम्पटीटर भी है 

यानी कि उनकी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ भी कमिटेड हुई थीं और वो हैं एमी विर्क। अब दोनों ये प्रूफ करने में लगे रहते हैं कि कौन अच्छा पिता होगा। हालांकि इस बीच कुछ दिक्कतों का भी उन्हें सामना करना पड़ेगा और उसके लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। 

ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। दोनों एक्टर्स विकी कौशल, एमि विर्क की कॉमेडी आपका दिल जीत लेगी। दोनों के बीच की जुबानी जंग आपको हंसने पर मजबूर करेगी। फिल्म के डायलॉग्स भी अच्छे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।

Bad Newz Full Movie Detail Hindi | Bad Newz Movie Review, Explain Hindi 

बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी। बाकी जानकारी दोस्तों मूवी रिलीज होने के बाद में आपको बताएंगे इसलिए फॉलो जरूर करें धन्यवाद। 

एक बार मूवी ट्रेलर देखना चाहते हैं तो आप यहां देख सकते हैं अगर आपने देख लिया है तो इसे इग्नोर करें। हां आप कमेंट करके जरूर बताइए इसके बारे में आपकी क्या राय है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu