Ad Code

cng bike bajaj Details in hindi | 2 किलो CNG डलवाकर भूल जाइए, 330 किलोमीटर तक नहीं मांगेगी खर्च।

 CNG bike bajaj Details in hindi | 2 किलो CNG डलवाकर भूल जाइए, 330 किलोमीटर तक नहीं मांगेगी खर्च। 


हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप बाइक की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि अब बाइक चलाना भी महंगा पड़ने लगा है. इस वजह से अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स की डिमांड भी बढ़ गई है।  

पेट्रोल का खर्च तब और भी बढ़ जाता है जब आप ऑफिस या काम पर जाने के लिए हर दिन बाइक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर बजाज (Bajaj Auto) ने एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जो देश के करोड़ों लोगों के जेब पर बढ़ रहे बोझ को कम कर सकती है। कैसे होगा पढ़िए इस आर्टिकल को। 

हाल ही में बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 (बजाज फ्रीडम 125) को लॉन्च किया है ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के फ्यूल से चलने में तयार है बजाज फ्रीडम देश की आम जनता को पेट्रोल पर भारी-भरकम खर्च से राहत दे सकती है। 

अगर आप ऑफिस जाने के लिए माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट होगी. यहां हम आपको इसके माइलेज से जुड़े आंकड़े बता रहे हैं…

Bajaj Freedom 125 कितनी है माइलेज ये बाइक दुनिया की पहली डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी (पेट्रोल-सीएनजी) पर चलती है. कंपनी ने इसमें 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगाया है. ये बाइक में फुल टैंक सीएनजी में 217 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 

यानी एक किलो सीएनजी पर बाइक 108 किलोमीटर की माइलेज देती है. वहीं केवल पेट्रोल में इस बाइक की माइलेज 58 किलोमीटर है. अगर आप इस बाइक में फुल टैंक पेट्रोल डलवाएंगे तो केवल पेट्रोल पर इसे 106 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. दोनों फ्यूल पर बाइक की फुल टैंक रेंज 330 किलोमीटर की है।  

cng bike bajaj price on road 


बजाज Freedom 125 की शुरूआती कीमत 95,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट – डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में पेश किया है. इस बाइक के ड्रम वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपये और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं.

Freedom 125 सीएनजी बाइक में एलईडी हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने बाइक को रोबस्ट डिजाइन दिया है. इसे लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसे 11 अलग-अलग तरह के क्रैश टेस्ट से गुजारा है. बाइक में कम्फर्टेबल राइड के लिए लम्बी सीट दी गई है.

cng bike bajaj engine power in hindi 


कंपनी ने इसमें 125cc का डुअल फ्यूल पर चलने वाला इंजन लगाया है जो 9.5PS का पॉवर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक का कर्ब वजन 148 किलोग्राम है. इससे आपको बाइक में बेहतर हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी मिलेगी।  

यहां आपके कुछ सवालों के जवाब मिल जाएंगे

bajaj cng bike mileage 

एक किलो सीएनजी पर बाइक 108 किलोमीटर की माइलेज देती है. वहीं केवल पेट्रोल में इस बाइक की माइलेज 58 किलोमीटर है. अगर आप इस बाइक में फुल टैंक पेट्रोल डलवाएंगे तो केवल पेट्रोल पर इसे 106 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

bajaj cng bike price in india on road churu rajasthan 


बजाज Freedom 125 की शुरूआती कीमत 95,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट – डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में पेश किया है. इस बाइक के ड्रम वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपये और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपये है। 

Bajaj CNG Bike On Road Price in Churu
Variants On Road Price
CNG Bike Drum Rs. 1.09 Lakh
CNG Bike Drum LED Rs. 1.20 Lakh
CNG Bike Disc LED Rs. 1.25 Lakh


bajaj cng bike tank capacity 

बजाज सीएनजी बाइक टैंक कैपेसिटी है 2 लीटर की।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu