Hindustani 2 Movie Review and Explain Hindi | Hindustani 2 Full Movie Detail Hindi
हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप आज हम बात करने वाले हैं Hindustani 2 Movie के बारे में
कमल हासन इनकी दो आगामी फिल्में को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। जिसमें से एक कलकी जो रिलीज हो चुकी है और उसको हमने देखा है रिव्यू भी किया आप हमारी वेबसाइट पर रिव्यू देख सकते हो कलकि मैं काफी अच्छी एक्टिंग करी है और लोगों के दिलों पर छाए हैं।
और अब दोस्तों इंडियन 2 Hindustani 2 मैं हम इनको देखने वाले हैं हिंदुस्तानी 2 (Indian 2) अगले कुछ दिनों में थिएटर में रिलीज होगी। अब हाल ही में उससे कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर शुरू कर दिया है, जिससे नजरें हटाना वाकई मुश्किल है।
इस ट्रेलर की शुरुआत होती है देश में चल रहे करप्शन की शिकायतों के साथ, जहां लोगों को ये कम्प्लेन तो होती है कि ये सिस्टम ठीक करने वाला कोई नहीं है, लेकिन उसे ठीक करने के लिए कोई एक भी तैयार नहीं होते हैं।
तभी एंट्री होती है 'सेनापति' की, जो सिस्टम में मौजूद लोगों को कभी प्यार से तो कभी अपनी मार से सुधारने का जिम्मा उठा लेता है। ट्रेलर में कमल हासन का धांसू एक्शन भी देखने को मिल रहा है। 2 मिनट 37 सेकंड का ये ट्रेलर ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब है।
indian 2 movie release date 2024
12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। और शानदार सोशल मीडिया पर करेज देखने को मिल रहा है।
indian 2 (Hindustani 2) Movie Story
इस फिल्म में देश में बढ़ी घूसखोरी को दिखाया जाएगा। कैसे हर सरकारी नौकर बिना ऊपरी कमाई के आम जनता का काम नहीं करता है। ऐसे में गरीब तबका परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर भी हो जाता है। पढ़ाई से लेकर नौकरी और शादी तक में, खुलेआम पैसा मांगा जा रहा है।
Hindustani 2 Movie Review and Explain Hindi | Hindustani 2 Full Movie Detail Hindi
27 साल बाद कमल हासन जो कि भारत छोड़कर विदेश में बस गए हैं। जनता उनकी वापसी की मांग कर रही है। जनता सोशल मीडिया पर एक हैशटैग भी चलाती है, जिसमें वो कमल हासन को इंडिया वापस बुलाते हैं। क्योंकि वह ही उन्हें इस मुसीबत से छुटकारा दिला सकती है।
आगे क्या हो पता है कमल हासन जनता को कैसे न्याय दिलाते हैं इसके बारे में जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी तो दोस्तों इस आर्टिकल में इतना ही इस मूवी के बारे में अपनी राय जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें और हमें सब्सक्राइब करें।
0 टिप्पणियाँ