Kakuda Movie Review Explain Hindi | Kakuda Movie detail in Hindi
हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Kakuda Movie के बारे में वैसे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। शादी के बाद सोनाक्षी की पहली फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
एक्ट्रेस ककुड़ा में नजर आएंगी जिसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सोनाक्षी रितेश और साकिब सलीम की जोड़ी देखने को मिलेगी।
दोस्तो Sonakshi Sinha की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। 'दंबग' फिल्म से करियर की शुरुआत करने वालीं सोनाक्षी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट मूवी दी और अब शादी के बाद उनकी पहली फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
ककुड़ा' का ट्रेलर रिलीज
दोस्तो Kakuda Movie एक कॉमेडी और हॉरर मूवी है और अभी के टाइम में बॉलीवुड काफी हॉरर मूवी हमें दे रहा है फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम की तिकड़ी का कमाल देखने को मिल सकता है। ट्रेलर में रितेश देशमुख के कॉमेडी से भरे कुछ डायलॉग्स हैं, जिन्हें सुन यूजर्स की हंसी छूट गई है। फिल्म की कहानी रटौदी के राज और ककुड़ा के श्राप पर आधारित है।
'ककुड़ा' किसी अजीबोगरीब घटना पर बनी फिल्म है, जो हर मंगलवार शाम 7:15 बजे होती है। ट्रेलर में हमने देखा है किसी क्षेत्र के लोग हर मंगलवार शाम 7:15 बजे घर का छोटा दरवाजा खोलकर रखते हैं क्योंकि भूत आता है। अगर किसी ने ऐसा नहीं किया, तो 13वें दिन उसकी मौत पक्की।
Kakuda Movie Review Explain Hindi | Kakuda Movie detail in Hindi
फिल्म में साकिब सलीम ने सोनाक्षी सिन्हा के मंगेतर का किरदार निभाया है। वहीं, रितेश देशमुख को भूत भगाने वाले के रोल में देखा जाएगा। आदित्य सरपोडकर के डायरेक्शन में बनी 'ककुड़ा' सिनेमाघरों में न रिलीज होकर ओटीटी पर दस्तक देगी। ये मूवी 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी।
0 टिप्पणियाँ