Kaushalya Choudhary Biography Hindi | कौशल्या चौधरी बायोग्राफी हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप आज किस ब्लॉग में हम बात करेंगे kaushalya choudhary( कौशल्या चौधरी ) “अंग्रेजी मने आवे कोनी और ना हिंदी रो घणो ज्ञान, मारवाड़ री रेवण वाली, मारवाड़ ही म्हारी पहचान” जब यह अपनी वीडियो बनाती है तो वीडियो के शुरू में यह लाइन बोलती है और कौशल्या चौधरी सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे भारत में जाने जाती है
कौशल्या जी का YouTube पर एक चैनल है Sidhi Marwadi जिस पर ये राजस्थानी व्यंजनों की रेसिपी के वीडियो बनाकर डालते है इनके इस YouTube चैनल पर 14 लाख सब्सक्राइबर है। और हाल ही में इनका एक बहुत बड़ा इवेंट हुआ था।
कौशल्या चौधरी (kaushalya choudhary) सीधी मारवाड़ी इवेंट क्रिएटर मीट अप प्रोग्राम 2024
हाल फिलहाल दोस्तों कौशल्या चौधरी ने अपना एक ऐप लॉन्च किया है जिसमें इन्होंने अपने खुद के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और उस एप्लीकेशन पर जाकर आप घर बैठे उन प्रोडक्ट को मंगवा सकते हो प्रोडक्ट के अंदर आपको मिर्च धनिया तेल और भी रसोई में काम आने वाले प्रोडक्ट मिल जाएंगे।
क्या है कि आज की दुनिया में मिलावटी काम बहुत ज्यादा बढ़ गया है लेकिन कौशल्या चौधरी अपने घर पर अपने हाथ से बने हुए नेचुरल तरीके से तैयार किए गए प्रोडक्ट सेल करती है और उसी के इवेंट पर उन्होंने बहुत बड़ा मीटअप रखा जिसमें क्रिएटर आए सेलिब्रिटी आए और उनकी कुछ फोटोस आप नीचे देख सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं।
कौशल्या चौधरी के जीवन परिचय के बारे में हम इस पोस्ट में आपको Kaushalya Choudhary Biography, Jivani, Family, Education, Career, YouTube Income की शुरूआत के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।
कौशल्या चौधरी का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है सीधी मारवाड़ी इस चैनल पर यह राजस्थानी पकवान के बारे में बताते हैं और इन व्यंजनों के साथ ये अपने वीडियो में राजस्थानी बोली संस्कृति की मिठास भी बनाए रखती है।
और बहुत ही कम समय में इन्होंने यूट्यूब की दुनिया में अपना नाम कमाया इनका यूट्यूब चैनल सीधी मारवाड़ी कुछ दिनों में लाखों सब्सक्राइब भर हासिल कर लिये तथा इन्होंने अपनी वीडियो राजस्थानी वेशभूषा और राजस्थानी भाषा में बनाने शुरू किए, जिस कारण इन्हें अपने वीडियोस को जल्दी से लोगों तक पहुंचने में मदद मिली।
लोगों ने भी उनके वीडियोस को काफी पसंद किया आज Kaushalya Choudhary के चैनल पर 14 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब है तथा उनका एक और दूसरा भी चैनल है जिस पर 2.71 लाख से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं अपने चैनल पर भारतीय रेसिपी से रिलेटेड वीडियोस डालते हैं जिसमें इनके सीधी मारवाड़ी यूट्यूब चैनल पर राजस्थानी रेसिपी के वीडियोस बनते हैं जिसमें यह राजस्थानी पकवानों के बारे में जानकारी देती है उनको किस तरीके से स्वादिष्ट भोजन के रूप में मनाया जाता है इसके बारे में बताते है।
राजस्थानी व्यंजनों को बनाने का एक अलग ही तरीका होता है जिसके बारे में कौशल्या चौधरी अपने यूट्यूब चैनल से लोगों को बड़े ही आसानी से उस व्यंजन को बनाने के तरीके बता देती है जो कि हर कोई ऐसा नहीं कर पाता, इनके बताने की कला इतनी शानदार है कि जब भी कोई व्यक्ति इन के वीडियोस को एक बार देख ले, तो वह दूसरी बार बिना किसी से पूछे बना सकता है
कौशल्या चौधरी एक सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने समाज के लिए कई सारे काम किए हैं लोगों की मदद करना इनका सबसे बड़ा स्वभाव है यह हमेशा लोगों के लिए परोपकार के कार्य करते रहते हैं।
कौशल्या चौधरी ने अपने गांव में विकास के भी कई कार्य करवाए, जिसमें कई बार यह वृक्षारोपण जैसे कामों को करते हुए भी देखी गई हैं इन्होंने अपने लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत सारे कार्य किए हैं हमेशा से यह उन लोगों को प्रोत्साहित करती है जो अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हैं
कौशल्या चौधरी जन्म, परिवार, पति , शिक्षा, विवाह, घर, उम्र
कौशल्या चौधरी का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील कुड़ी गाव मे हुआ। आपका जन्म 31 मार्च को हुआ है और उनकी जन्म डेट इनके सोशल मीडिया से ली गई है तो इसकी पुष्टि हम नहीं करते
कौशल्या चौधरी के परिवार में उनके पति विरेन्द्र सारण और इनके तीन बच्चे हैं। इनके साथ दादा और दादी जी भी साथ रहते हैं Kaushalya Choudhary के पति एक बिजनेसमैन है इनका खुद का अपना एक बिजनेस है जिसे वह चलाते हैं और इनके दो बच्चे हैं जो अभी छोटे है और उनके बेटों को अक्सर हम इनके यूट्यूब वीडियो में देखते हैं।
कौशल्या चौधरी के परिवार में इनके सास ससुर भी रहते हैं उनके ससुर रिटायर आर्मी ऑफिसर भी है
कौशल्या चौधरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जोधपुर से ही हासिल की इसके बाद उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से m.a. की डिग्री हासिल की। Kaushalya Choudhary बैचलर ऑफ कंप्यूटर एडमिनिस्टर यानी कंप्यूटर साइंस BAC की डिग्री हासिल की है। मतलब पढ़े-लिखे क्रिएटर है।
कौशल्या चौधरी का घर जोधपुर जिले में ही है यही रहकर अपने सीधी मारवाड़ी यूट्यूब चैनल के लिए वीडियोस बनाती है यह जोधपुर जिले के किसी गांव में रहती है इस गांव की संस्कृति और कला के बारे में भी इन्होंने अपने वीडियो में कई बार बताया है Kaushalya Choudhary ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई है और यह अपनी ग्रामीण परिवेश कला संस्कृति को लोगों के सामने उजागर करती है।
कौशल्या चौधरी ने अपनी कैरियर की शुरुआत शादी के बाद अपने ससुराल से कि। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से लोगों को रेसिपी के बारे में बताना शुरू किया वैसे तो इनके कैरियर की शुरुआत पढ़ाई के साथ ही मानी जाती है
पति विरेन्द्र के आइडिया ने कोशल्या को दिलाई घर-घर पहचान
कौशल्या चौधरी के पति विरेन्द्र सारण ने बीसीए किया हुआ था इसलिए वो कम्प्युटर के सारे काम जानते थे तो उन्होने Kaushalya Choudhary को विडियो बनाने से लेकर विडियो को एडिट करना तक सब कुछ सिखाया। इनके पति ने ही इन्हे social media के बारे मे और उपयोग करना सिखाया।
शुरुआत में दोस्तों इन्होंने बहुत कुछ सुना भी लोगों से क्या है कि जिंदगी में अगर हम कुछ नया और अलग करते हैं तो हमारे सारे फंडामेंटल हिल जाते हैं और इस नए दोर की शुरुआत में बहुत कुछ सुनना पड़ता है लेकिन फिर भी इनहोने अपना काम जारी रखा ओर आज इस मुकाम तक पहुच पाये है।
कौशल्या चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2017 में की थी जब इन्होंने अपना चैनल ऑल इंडियन रेसिपी के नाम से बनाया, इनका यह चैनल काफी तेजी से पॉपुलर हुआ और उन्होंने जब अपने चैनल पर पहली वीडियोस डाली, तो लोगों ने उस वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद भी किया। इस तरीके से Kaushalya Choudhary ने यूट्यूब में अपना कैरियर शुरू कर दिया।
उसके बाद कौशल्या चौधरी अपना दूसरा चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम सीधी मारवाड़ी है और इसी चैनल से इनको काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई, इस चैनल पर इन्होंने राजस्थानी भोजन को अच्छे ढंग से बनाने की कला लोगों के साथ प्रस्तुत की, इस चैनल में Kaushalya Choudhary राजस्थानी वेशभूषा में राजस्थानी भाषा में वीडियोस बनाने शुरू किए और यह चैनल भी देखते ही देखते लाखों सब्सक्राइब हासिल कर लिए। लोगों ने उनके वीडियोस को काफी ज्यादा पसंद किया तथा इनके बताने की कला को भी काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया।
कौशल्या चौधरी की उपलब्धि
कौशल्या चौधरी ने अपने जीवन में कई सारी उपलब्धियां हासिल की, जिसमे लाखों लोगों की फैन फॉलोइंग इनके यूट्यूब चैनल इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर हो गई। उन्होंने अपने जीवन में कई सारे ऐसे काम किए जिनकी बदौलत इन्हें कई उपलब्धियों से नवाजा भी गया।
करोना काल में इन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹100000 के चेक देकर उन गरीब लोगों की मदद की जो लोग अपने लिए दो वक्त का भोजन भी नहीं कर पाते। उन्होंने अपने जीवन में भूखे लोगों को भोजन भी करवाएं तथा कई ऐसे सामाजिक कार्य किए, जिसमें इन्होंने अपने गांव में वृक्षारोपण जैसे है ।
कौशल्या चौधरी को यूट्यूब पर काम करने के लिए इन्हें सिल्वर तथा गोल्ड प्ले बटन का अवॉर्ड भी मिला हुआ है जो एक लाख सब्सक्राइब होने पर मिलता है।
और इन सब अवार्ड और उपलब्धियां के चलते उनके न्यूज़ आर्टिकल भी छपे हुए हैं कौशल्या चौधरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए सलाह देती है तथा युवाओं को सही रास्ते पर चलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती है यह हमेशा लोगों को अपने देश के प्रति समर्पित रहने के लिए भी बताते रहते हैं।
कौशल्या चौधरी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए फॉलो करें कौशल्या चौधरी अधिक जानकारी अपडेट की जा रही है.....
0 टिप्पणियाँ