Ad Code

Kill Movie Review And Explain Hindi, कैसी है राघव जुयाल और लक्ष्य की एक्शन पैक्ड किल मूवी।

 Kill Movie Review And Explain Hindi, कैसी है राघव जुयाल और लक्ष्य की एक्शन पैक्ड किल मूवी। 


हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप Kill Review In Hindi लक्ष्य और राघव जुयाल की अपकमिंग फिल्म किल की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. कुछ टाइम पहले फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्शन और थ्रिल का कॉम्बिनेशन फैंस को देखने को मिला था। 


Kill (2024) Official Trailer - Lakshya,Raghav Juyal, Tanya Maniktala

लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म 5 जुलाई को तो रिलीज हो रही है. लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म को भारत में ही नहीं विदेश में भी पहले देख लिया है. दरअसल, मेकर्स द्वारा फिल्म की कुछ शहरों में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसके बाद लोगों ने फिल्म कैसी है. इस पर अपना रिएक्शन दिया है। 

इन्होंने बताया कि मूवी काफी अच्छी है स्टोरी काफी अच्छी है और एक एक्शन मूवी है एक बार जरूर देखनी चाहिए

पूरी फिल्म में शायद एक गाना है जो बैकग्राउंड में बजता है, जाको राखे साइयां जैसा कुछ कुछ...!

फिल्म की बात करें तो डायरेक्टर निखिल नागेश भट की फिल्म 'किल' में न्यूकमर लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

किल की कहानी एक कमांडो की कहानी है, जो अपनी गर्लफ्रेंड मिलने के लिए ट्रेन में चढ़ता है. इससे पहले कि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी और से कर दें लेकिन ट्रेन पर कुछ बदमाशों का कब्जा हो जाता है और अब उसे लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है।  

  और हां, फिल्म देखने के बाद अगर आप इस फिल्म की मेकिंग का वीडियो देखेंगे तो जरूर दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। निखिल नागेश भट ने फिल्म ‘अपूर्वा’ में ऐसा ही करिश्मा अपने सिनेमैटोग्राफर आयुष्मान महाले के साथ किया था। दोनों फिल्मों का संपादन शिव कुमार पैनिकर ने ही किया है और उनका हुनर भी फिल्म के हर दृश्य में साफ दिखाई देता है। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी में से येओंग ओह व परवेज शेख की जुगलबंदी भी प्रशंसनीय है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu